(Pmn):PM Modi’s Security Breach In Punjab: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है.
PM Modi की सुरक्षा में चूक पर कैप्टन Amarinder Singh का बड़ा बयान, सीएम चन्नी का मांगा इस्तीफा
अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी
PM Modi’s Security Breach: पीएम मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में चूक पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कहा है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जब आप देश के प्रधानमंत्री को सुगम मार्ग प्रदान नहीं कर सकते हैं और वह भी पाकिस्तान की सीमा से सिर्फ 10 किमी दूर, आपको पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और आपको पद छोड़ देना चाहिए!
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज पंजाब में थे और उन्हें फिरोजपुर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद एक रैली को संबोधित करना था. वह सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ‘‘गंभीर चूक’’ करार दिया है.