फगवाड़ा (PMN) : श्री खाटू श्याम मंदिर फ्रैंडज कालोनी ग्रीन पार्क तारू का बाड़ा के मुख्य सेवादार पंडित जुगल किशोर की ओर से आज स्थानीय रेलवे प्लेटफार्म पर श्री श्याम रसोई का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुसाफिरों व अन्य लोगों को दाल, सब्जी, रोटी तथा हलवे की सेवा बरताई गई। पंडित जुगल किशोर ने बताया कि यह श्याम रसोई बिल्कुल फ्री है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 से 3 बजे के मध्य मुफ्त खाना परोसा जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री खाटू श्याम जी की अपार कृपा से मानवता की सेवा में यह छोटा सा अंशदान है। आज की सेवा बरताने वालों में विनोद कुमार, हेमंत कुमार, अनमोल, योगेश, मोहित व रौणक आदि शामिल थे।