मोहाली में एक पेट्रोल पंप मालिक द्वारा आत्महत्या करने के बाद पंजाब के सभी पेट्रोल पंप मालिको ने 29 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया है | पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि सरकार की पॉलिसियों के चलते पेट्रोल पंप मालिक ने आत्महत्या की है और वह सभी उसी का विरोध करते हैं |
इस बारे मे और जानकारी देते हुये पेट्रोल पम्प डीलर असोशिएशन पंजाब दे परवकता मोंटी सहगल ने बताया की पंजाब के 32 से ज्यादा पम्प बंद होंगे और अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वह अनिश्चत्काल के लिए पम्प बंद कर देंगे |
बाईट : मोंटी सहगल (प्र्वकता, पेट्रोल पम्प डीलर असोशिएशन पंजाब)