जालंधर(PMN) : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के संयुक्त सचिव सुरजीत राय बिट्टा बीसीसीआई के विशेष निमंत्रण पर दुबई में चल रहे आईपीएल के फाइनल मैच देखने के लिए उपस्थित रहे। दुबई पहुंच कर बिट्टा ने बताया कि कोविड-19 के चलते बीसीसीआई का आईपीएल टूर्नामेंट करवाना एक सराहनीय कदम है।
जानकारी के अनुसार इस टूर्नामेंट को करवाने में खिलाड़ियों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए अलग अलग मैदान उपलब्ध करवाए गए हैं और सामाजिक दूरी का भी पूरा पालन हो किया गया है। सुरजीत राय बिट्टा ने लड़कियों के फाइनल मैच के बाद डिनर में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, कैशियर अरूण धुम्मल, राजिव शुक्ला, बृजेश पटेल, सुरेन्द्र खन्ना से क्रिकेट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बिट्टा ने बताया कि ओबराए होटल में होने वाली मीटिंग रद्द कर दी गई है।