Punjab Accident Sangrur Patiala News Updates, two youths out of five died while the car fell down in the drain near Patiala
- लाड बंजारा दिढ़बा निवासी यादप्रीत सिंह और संगरूर के चट्ठा ननहेड़ा निवासी कुलविंदर सिंह के रूप में हुई मृतकों की पहचान
- फतेहगढ़ साहिब निवासी हरमन सिंह, गांव घनौरी निवासी गुरबीर सिंह और हनी निजी अस्पताल में भर्ती
पंजाब मीडिया न्यूज़: पटियाला में बुधवार को एक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि उनके तीन साथी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब कार में सवार हो पांच दोस्त चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे। रासते में कार बेकाबू होकर ड्रेन में गिर गई। कार को ड्रेन में गिरते देख आसपास के लोगों ने उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो युवक दम तोड़ चुके थे। लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मारे गए युवकों की पहचान लाड बंजारा दिढ़बा निवासी यादप्रीत सिंह और संगरूर के चट्ठा ननहेड़ा निवासी कुलविंदर सिंह के रूप में हुई है। फतेहगढ़ साहिब निवासी हरमन सिंह, गांव घनौरी निवासी गुरबीर सिंह और हनी घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी कार में सवार होकर दिड़बा से चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे। पातड़ां-दिड़बा रोड पर गांव दुगाल में अचानक कार बेकाबू होकर ड्रेन में गिर गई।
कार को ड्रेन में गिरते देख आसपास के लोगों ने उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो की मौत हो चुकी थी। राहगीरों ने हादसे के बारे में थाना पातड़ां पुलिस का सूचना दी तो पुलिस ने दोनों शव समाना के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। घायलों को निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।