पटियाला | पटियाला में शिवसेना और खालिसानी समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पंजाब हाई अलर्ट पर है। पटियाला में लगातार बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर शनिवार को पटियाला में सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं, पटियाला के काली माता मंदिर में हुए हमले के बाद आज हिंदू संगठनों ने पटियाला बंद की काल की है। इस दौरान वे आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। हिंदू तख्त और शिवसेना हिंदुस्तान की अगुवाई में बड़ी संख्या में हिंदू काली माता मंदिर में इकट्ठे हो रहे हैं। आज वह बड़े स्तर पर रोष मार्च निकालेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें कि शुक्रवार को खालिस्तानी विरोधी मार्च के दौरान शिवसेना और खालिस्तानी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी और इस दौरान जमकर तलवारें चली थी और पथराव भी हुआ था। पुलिस को माहौल शांत करवाने के लिए फायरिंग भी करनी पड़ी थी। माहौल बिगड़ता देख जिला प्रशासन ने पटियाला में शुक्रवार शाम को कर्फ्यू लगा दिया था।