पटियाला | पटियाला में खालिस्तानी विरोधी मार्च के दौरान शिवसेना और खालिस्तानी समर्थकों के बीच बीते दिनों हिंसक झड़प हो गई थी। इस दौरान पटियाला के काली माता मंदिर पर भी हमला किया गया था। माहौल बिगड़ता देख पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी। पटियाला में हुई इस हिंसा पर सीएम भगवंत मान ने सख्त रवैया अपनाते हुए पुलिस मुलाजिमों पर सख्त एक्शन लिया है। मान सरकार ने पटियाला के आईजी, एसएसपी और एसपी का तबादला किया है और पटियाला में नए पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। पटियाला पुलिस की कमान अब आईजी मुखविंदर सिंह छीना, एसएसपी दीपक पारिक और एसपी वजीर सिंह को सौंपी है।
दरअसल, शुक्रवार को पटियाला में हिंदू सिख संगठन आमने-सामने हो गए थे और इस दौरान पटियाला के काली माता मंदिर में जमकर हंगामा हुआ था। इस दौरान जमकर तलवारें चली थी और पथराव हुआ था। माहौल शांत करवाने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई न करने पर आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पुलिस प्रशासन से काफी नाराज थी, जिसके चलते आज पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी से हटाया गया है।