बठिंडा | पंजाब के बठिंडा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां फिल्मी स्टाइल में आई फर्जी पुलिस वालों ने होटल के कमरे में ठहरे दो युवकों को अगवा कर लिया और उनसे 42 लाख रुपए लूट लिए और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए हैरानी की बात यह है कि युवकों से यह लूट किसी और ने नहीं बल्कि कनाडा भेजने के लिए रुपए मंगवाने वाले ट्रैवल एजेंट ने करवाई थी। आरोपियों की पहचान अमृतसर की एएम कालोनी रंजीत एवेन्यू सी ब्लाक निवासी ट्रैवल एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की व उसके साथी नूरपुर लुधियाना के रहने वाले निशान सिंह के रूप में हुई है।
उक्त राशि पीड़ित युवकों के दोस्तों को कनाडा भेजने के लिए दी जानी थी, लेकिन इससे पहले ही लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया। ट्रैवल एजेंट ने वारदात से पहले पीड़ित युवकों के साथ अपने एक साथी को भी होटल में ही ठहराया था ताकि वह दोनों युवकों पर नजर रख सके।
पुलिस को आरोपियो पर शक इसलिए हुआ क्योंकि लूट की वारदात के बाद होटल में ठहरने वाला ट्रैवल एजेंट के साथी निशान सिंह भी गायब हो गया। पुलिस ने आरोपित ट्रैवल एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की व निशान सिंह समेत आठ लोगों पर अपहरण, लूट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।