चंडीगढ़ (PMN): चंडीगढ़ में भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर पहले से अधिक सख्ती बरती जाने लगी है। पहले यह जुर्माना 500 रुपए लगता था लेकिन अब 1000 रुपए लगेगा। इसके साथ ही प्रशासक ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि विवाह समारोहों, सामाजिक कार्यक्रमों आदि में कोरोनो प्रोटोकाल का पालन किया जाए। हालांकि चंडीगढ़ में रात का करफ्यू नहीं होगा। हालांकि हालात को देखते हुए अगली बैठक होगी। प्रशासक ने अधिकारियों को आदेश दिया कि वे सेक्टर 26, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन, पार्कों, राक गार्डन, भीड़ भरे बाजारों और बाकी भीड़ वाले इलाकों में कोरोना चेकिंग और परीक्षण तेज करें।