नई दिल्ली (ब्यूरो)-कोरोना की नई लहर के प्रकोप के बीच पंजाब में नाइट कफ्र्यू की अवधि बढ़ा दी गई है। अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लग रहा है। इससे पहले यह अवधि रात 11 बजे शुरू होती थी। वहीं अब लोगों के बीच यह चर्चा शुरू हो गई है कि कहीं सरकार फिर से कहीं लॉकडाऊन न लगा दे। वहीं वे स्कूल जो एडमिशन सेशन को भुनाने में जुटे थे उनके लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। विद्यार्थियों के मां बाप की परेशानी भी बढ़ गई है क्योंकि कई लोगों को अपनी नौकरी की फिक्र सताने लगी है।
उधर, पूरे देश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए जो 100 से अधिक दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,14,74,605 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के मामले बढऩे से संक्रमितों की संख्या 2,52,364 पर पहुंच गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.20 प्रतिशत है। सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.41 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, 172 और कोविड-19 से लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,59,216 हो गई है। एक दिन में कोरोना वायरस के 35,871 मामले 102 दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। छह दिसंबर को संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए थे।