जालंधर (ब्यूरो): एक तरफ पंजाब सरकार ने मिनी लॉकडाऊन लगाया है वहीं कुछ कंपनियों के संचालक सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। नकोदर चौक के पास मुथुट फाइनेंस का रीजनल दफ्तर भी सरकार के नियमों की अवहेलना करते हुए लॉकडाऊन में खोला गया है। अब अगर दफ्तर खोला गया है तो पब्लिक डीलिंग भी होना लाजिमी है। अब ऐसा करके ये दफ्तर खोलने वाले लोग कोरोना का तो बुलावा दे रहे हैं वहीं सरकार के आदेशों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पहले तो यहां बैठा स्टाफ ग्राहकों को फोन करके लॉकडाऊन में लोन की किश्तें जमा करवाने को कहता है और कई लोगों को लोन देने की बात कही जाती है।
यानि कुलमिलाकर आम दिनों की तरह ब्रांच में काम चल रहा है। इस बारे में जब मैनेजर गुरदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा आदि में बैंक वगैरह खुले हुए हैं। बाकी हम जिला प्रशासन से बात कर लेते हैं। अब मैनेजर साहब को कोई यह बताए कि जिस कंपनी में वह काम करते हैं वह बैंक नहीं एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और पंजाब सरकार के सख्त आदेश हैं कि प्राइवेट कंपनियों के दफ्तर न खोले जाएं। अब सवाल यह है कि क्या नकोदर रोड पर एक परिसर में सेकेंड फ्लोर पर बने मुथुट फाइनेंस के रीजनल दफ्तर को खोलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।