मोगा (PMN): धर्मकोट के पास गांव रेड़वां में करीब 20 दिन पहले गोली लगने के मारे गए व्यक्ति के आरोपियों के खिलाफ पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली के खिलाफ थाने के समक्ष लगाई गई चिता को लेकर सोमवार देर रात निहंगों और पुलिस के बीच टकराव हो गया। इस दौरान थाना धर्मकोट प्रमुख के सिर में चोट लगने कारण उसको स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस दौरान कुछ अन्य पुलिस मुलाजिमों को भी मामूली चोट लगीं।
डीएसपी धर्मकोट सुबेग सिंह ने बताया कि करीब 20 दिन पहले 3 नवंबर को गांव रेड़वां में गोलीबारी में घायल जगसीर सिंह की बीती 15 नवंबर को उपचार दौरान मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि आरोपियों खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके मुख्य आरोपी काला सिंह को गिरफ्तार करके उससे वारदात के लिए इस्तेमाल की गई बंदूक भी बरामद कर ली गई है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि सतकार कमेटी नेता निहंंग सुखजीत सिंह गांव खोसा (जालंधर) जिसके खिलाफ कथित तौर पर कपूरथला, जालंंधर, लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब में 15 संंगीन जुर्म तहत केस दर्ज हैं के नेतृत्व में निहंगों ने मृतक जगसीर सिंह के वारिसों, रिश्तेदारों ओर अन्य को पुलिस खिलाफ भड़का दिया कि पुलिस जान बुझ कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही, जबकि पुलिस की ओर से लगातार छापामारी की जा रही है।