लुधियाना | पंजाब के लुधियाना जिले में 14 साल के बच्चे को चोरी के मामले में लोगों ने पकड़ लिया और बीच सड़क पर खंभे के साथ बांधकर पिटाई की। लोगों ने पीट-पीटकर बच्चों को अधमरा कर दिया। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो लुधियाना सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर की है। जानकारी देते हुए मनोज बद्दी ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन के पास पुल के नीचे बैठा था।
इस दौरान एक बच्चे ने उसकी जेब से 2500 रुपए निकाल लिए, जब उसने नाबालिग को पकड़कर इसका विरोध किया तो उसने उसके सिर पर ईंट मार दी, जिससे वह बेहोश हो गया। इस दौरान आसपास के लोगों ने नाबालिग चोर को पकड़ लिया और उसे खंभे से बांधकर पिटाई की।
बच्चे ने बताया कि वह अकेला नहीं है उसके साथ और भी कई साथी है जो लोगों की जेब काटते हैं। उसे भूख लगी थी इसलिए उसने मनोज की जेब से पैसे निकाले। वहीं, लोगों ने नाबालिग की बाजू दिखाई तो उसकी नसों पर टीके के निशान थे।