लुधियाना | पंजाब के लुधियाना जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां टिब्बा रोड स्थित मक्कड़ कालोनी इलाके में कूड़े के ढेर के पास एक झुग्गी झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने से झुग्गी में रहने वाले दंपति और उसके 5 बच्चे जिंदा जल गए। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक परिवार के सातों लोग आग में बुरी तरह झुलस चुके थे और उनकी मौत हो चुकी थी।
मृतकों की पहचान सुरेश साहनी, उसकी पत्नी अरुणा, बेटी राखी, मनीषा, गीता, चंदा और 2 वर्षीय बेटे सन्नी के रूप में हुई है। एक ही परिवार के 7 लोगों के जिंदा जलने से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। मृतक बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।