लुधियाना। पंजाब में गैंगवार, लूटपाट और हत्या के मामले आए दिन सामने आ रहे है। इसी कड़ी में पंजाब के लुधियाना जिले में गांव जवद्दी को जाते रास्ते पर नहर पर बनी पुली के पास एक युवक की हत्या कर दी गई है। मृतक का शव मंगलवार सुबह सड़क पर पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान जवद्दी पुल के पास ही रहते कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। उसके सिर में चोट के निशान हैं।
थाना दुगरी से प्रभारी नीरज चाैधरी और सीआइए प्रभारी इंसपेक्टर राजेश शर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी। मौके पर फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर भी जांच की है। जिस जगह पर शव मिला है कि वहां से नशा करने के लिए इस्तेमाल होने वाली पन्नी व अन्य सामान भी बरामद हुआ है।