लुधियाना(PMN): रोपड़ जिले के कस्बा मोरिंडा में एक महिला डॉक्टर ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि लुधियाना जिले के माछीवाड़ा में सरकारी अस्पताल में गायनी स्पेशलिस्ट सर्जन के रूप में कार्यरत डॉ. एकता ने पिछले 6 साल से पति से अलग रह रही थी। मरने से पहले वह बच्चों को पति के पास समराला छोड़कर आई और फिर घर आने के बाद फंदा लगाकर जान दे दी। बुधवार को रोपड़ में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया है। साथ ही मामले की जांच जारी है।
मूल रूप से लुधियाना की रहने वाली डॉ. एकता का अपने पति डॉ. लखविंदर सिंह के साथ विवाद चल रहा था। इसी के चलते पिछले छह साल से वह दो बच्चों को लेकर पति से अलग मोरिंडा में रहती थी। डॉ. एकता के पति डॉ. लखविंदर सिंह इस समय समराला के सिविल अस्पताल में तैनात हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को वह अपने दोनों बच्चों को पति के पास समराला छोड़कर आई थी और रात करीब 10 बजे मोरिंडा में अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को डॉक्टर का शव पंखे से लटकता देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची माछीवाड़ा पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया।
बुधवार को लेडी सर्जन का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर द्वारा लिखा कोई सुसाइड नोट वगैरह बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल 174 के तहत कार्रवाई की गई है, लेकिन विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है।