लुधियाना | पंजाब में लूटपाट, गोलीबारी और हत्या के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। अपराधी सरेआम वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब पंजाब के लुधियाना जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां टिब्बा रोड स्थित सत्संग घर के नजदीक एक हेयर ड्रेसर की उस्तरे से गला काट कर बेरहमी से हत्या कर दी।
मृतक की पहचान मोहम्मद इस्लाम के रूप में हुई है। वहीं हत्या की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल उस्तरा बरामद कर लिया है। पुलिस इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।