लुधियाना | पंजाब के लुधियाना जिले में एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां पैसों की लालच में एक युवक ने अपने दोस्त की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक ने शव को नहर में फेंक दिया। कुछ दिन बाद जब मृतक के परिजनों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसने पहले पैसों के लालच में आकर अपने दोस्त की हत्या की है।
मृतक युवक की पहचान इस्लाम के रूप में हुई है। मृतक युवक यूपी के मुजफ्फरनगर से लुधियाना में कपड़ा खरीदने के लिए आया था। युवक के पास 25 हजार रुपए थे। मृतक के भाई महबूब ने पुलिस को बताया कि इस्लाम 18 अप्रैल को मोहम्मद महफूज निवासी गुरु गोबिंद सिंह नगर के पास ठहरा था।
बाद में महफूज ने उन्हें बताया कि इस्लाम वापस जलालाबाद चला गया है। महबूब ने कहा कि उन्हें 30 अप्रैल को एक अन्य युवक मोहम्मद नावेद निवासी कैराना जिला शामली से पता चला कि इस्लाम को मोहम्मद महफूज ने 25 हजार रुपए के लालच में काट कर मार दिया है और उसके शव के टुकड़े करके नहर में बहा दिए। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी।