लुधियाना (PMN): कोरोना महामारी लगातार भयानक रुप धारण करती जा रही है। सोमवार को जिले में एक साथ 38 नए पॉजीटिव रोगी सामने आए हैं। 35 रोगियों के सैंपल सरकारी और 3 के सैंपल निजी अस्पताल की लैब में जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट आज पॉजीटिव आई है। इसके साथ ही जिले में 1 मरीज की मौत हुई है। 72 वर्षीय मृतक लुधियाना के विधानसभा हलका जगराओं के गांव मनसूरां से संबंधित बताया जा रहा है। इसके साथ ही लुधियाना में कोरोना मृतकों की संख्या 12 हो गई है।
इसके अलावा जिले में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 400 हो गई है। इनमें से 12 रोगियों की मौत हो चुकी है जबकि 205 मरीज ठीक हो गए हैं। इसके अलावा जिले में अब 184 से अधिक मरीज अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में ईलाज अधीन हैं।