लुधियाना(PMN): कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है और जिले में आज कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है। आज 104 नए कोरोना मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिस कारण शहर में दहशत का माहौल बरकरार है और कोरोना मरीज़ों का बड़ी संख्या में सामने आना सेहत विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
वही कोरोना के साथ दो ओर लोगों की मौत हो गई, इनमें से एक 50 वर्षीय मरीज़ गांधी कालोनी फोकल पॉइंट का रहने वाला था, जिसने सीएमसी में दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा मृतक मरीज़ जगराओं का रहने वाला था, जोकि सिविल अस्पताल में दाख़िल था, जिस की इलाज दौरान मौत हो गई। इसके बाद जिले में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। इस के साथ ही कोरोना से अब तक 51 मौतें हो चुकी हैं।