जालंधर (ब्यूरो)- महानगर में कोरोना के कारण बेशक नाइट कर्फ्यू लगा है लेकिन शराब की बिक्री 24 घंटें आपको होती दिख जाएगी। कल हमारे एक जागरूक पाठक ने हमें एक तस्वीर भेजी। यह तस्वीर वार्ड नबर 40 में स्थित शराब के ठेके की है। इस ठेके पर देररात तक शराब बिकती है। एक और बात यह कि आधी आधी रात को यहां से लोग नाइट कफ्यूर् के बीच शराब की पेटियां खरीद कर ले जाते हैं।
अब आप ही बताइए कि क्या शहर में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेशों की पालना हो रही है। वहीं एक और यह कि यहां के पार्षद को भी इस इलाके में हो रही इस गलत काम की शिकायत पुलिस को करनी चाहिए। बताया जाता है कि ठेके का शटर बंद करके छोटी खिड़की के रास्ते शराब की बोतलें बेची जाती हैं। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जरूरत है। कई बार यहां देररात लंबी लाइन भी लगी होती है। ठेके के कारिदों ने यह जरूर लोगों को कहा है कि जिसने शराब खरीदनी है वह पैसे पहले ही निकालकर हाथ में पकड़ ले।