नई दिल्ली (PMN)-राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब में वर्ष 2016-17 में श्री हिंदू तख्त प्रमुख अमित शर्मा की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश के तीन लोगों के खिलाफ अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है।
आरोपपत्र (चार्जशीट) में एनआईए ने इस कृत्य को आतंकवादी गतिविधि करार दिया है। एनआईए का कहना है कि इस हत्या की साजिश खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट (केएलएफ) ने रची थी। एनआईए ने 2017 में पंजाब सरकार और गृह मंत्रालय के आदेश के बाद इस मामले की जांच का जिम्मा संभाला था। एंटी टेरर एजेंसी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाली तीन आरोपियों आशीष कुमार, जावेद और अरशद अली को आरोपपत्र में नामजद किया है और विशेष एनआईए अदालत के समक्ष आरोपपत्र दायर किया है। चार्जशीट में एनआईए ने तीनों आरोपियों को गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत नामजद किया है। एजेंसी ने 10 दिसंबर, 2017 से पंजाब पुलिस की ओर से इस मामले में दायर एक एफआईआर के बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी संभाली थी, जो कि 15 जनवरी 2017 को अमित शर्मा की हत्या से संबंधित है।