कपूरथला (PMN) : पालीथिन की वजह से पर्यावरण प्रदूषण की समस्या भयवाह होने लगी है।इस समस्या से निजात पाने के लिए भी तमाम तरह की तरकीबें भी सोची जाने लगी हैं।शहर की ही एक संस्था लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन ने प्रयोग किए प्लास्टिक के ईको ब्रिक्स बनाने के लिए भावी पीढ़ी और शहर के सभी सामाजिक,धार्मिक,राजनितिक पार्टियों को मिलकर प्रेरित करने और कपूरथला को पलास्टिक बनाने हेतु जन सहयोग की अपील की जा रही है।लोगों को जागरूक करने में जुटे लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन के अधक्ष्य दिव्यांशु भोला अब कपूरथला में बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।कपूरथला में लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन के तहत कार्य कर रहे दिव्यांशु भोला ने कपूरथला के कई बच्चों को प्रशिक्षित ही नहीं किया,बल्कि जागरूक भी किया।इसके लिए वह कई सामजिक,धार्मिक, राजनितिक संस्थाओ के लोगो से मिलकर कपूरथला को पलास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरूक कर रहे है।मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य यगदत्त ऐरी से मुलाकात कर सहयोग मांगा और कैसे हम पलास्टिक से ईको ब्रिक्स तैयार कर मुक्ति पा सकते है इस बारे में चर्चा की।इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य यगदत्त ऐरी ने
लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन के प्रयासो की प्रशंसा करते हुए
कहा कि प्लास्टिक मनुष्य द्वारा तैयार एक बहु उपयोगी वस्तु है जिसकी उपयोगिता हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुकी है।इसे नकारा नहीं जा सकता।शर्ट की बटन से लेकर हवाई जहाज तक में कहीं ना कहीं प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है।इसका सही तरीके से निस्तारण न करना ही सबसे बड़ी समस्या है।इसके चलते आज जल,मिट्टी के साथ जीवन संकट में पड़ गया है।प्लास्टिक अब पाताल तक पहुंच चुकी है।भू-जल भी इससे प्रभावित हो रहा है।ऐसे में प्लास्टिक के कई प्रयोगों पर मंथन हुआ है।ऐसा ही एक प्रयोग है ईंट के रूप में प्लास्टिक का उपयोग।घर में रोजमर्रा इस्तेमाल किए जाने वाले छोटे-छोटे प्लास्टिक के पैकेट और पाउच जैसे शैंपू,ब्रेड,बिस्किट,टाफी चाकलेट,नमक,दूध व मसाले आदि के पैकेट को प्लास्टिक की बोतल में एकत्र कर इसका उपयोग प्लास्टिक ईंट के रूप में किया जा सकता है।लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन संजीव तलवाड़ एवं अधक्ष्य दिव्यांशु भोला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर उनकी संस्था पिछले कई महीनो से काम कर रही है।हमारा मकसद है कि अधिक से अधिक बच्चों और आमजन को प्रशिक्षित किया जा सके,ताकि वह आगे भी इस काम को करते रहें।बच्चों को जागरूक करने से ही हमारा पर्यावरण शुद्ध होगा।इस अवसर पर रणवीर पूरी,तरुण कटारिया,हेमंत सेठ,अर्जुन ऐरी,हर्षित सेठ आदि उपस्थित थे।