लाकडाऊन के बावजूद लोग उड़ाते रहे सोशल डिस्टेसिंग की धजिज्यां
जालंधर (ब्यूरो)- बस्तीयात क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है। इस कहर ने निजात्म नगर, बस्ती दानिशमंदा, बस्ती शेख में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ा दी है। जालंधर के लोगों के मनों में ये सवाल पैदा हो गया है कि आखिर जालंधर के बस्तीयात क्षेत्र में ही कोरोना के मरीज क्यों बढ़ रहे हैं। क्या थाना पांच की पुलिस के अंतर्गत आते निजात्म नगर, उजाला नगर, बस्ती शेख, बस्ती दानिशमंदा में लाकडाऊन और कफ्यू का पूरा पालन नहीं हुआ जिस कारण लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग की धज्ज्यिां उड़ाई और जिसका नतीजा है कोरोना के बढ़ते केस। बस्ती शेख में जिस किराना दुकान अवतार की रिपोर्ट पाजिटव आई वह करीब 100 लोगों को राशन डिलीवर कर चुका था। इसी प्रकार उजाला नगर की तस्वीर सामने आई है कि वहां बच्चे आम दिनों तरह क्रिकेट खेलते रहते हैं। बस्तीयात क्षेत्र में जो केस सामने आए हैं उनमें बच्चे भी शामिल हैं। इसलिए बच्चों को बचाना हमारी जिम्मेवारी है। हालांकि एसीपी वेस्ट बरजिंदर सिंह का कहना है कि जहां जहां मरीज सामने आए हैं वहां वहां मरीज के घर से 200 मीटर के दायरे तक एरिया सील कर दिया गया है। ज्यादा सील करेंगे तो लोग पैनिक हो जाएंगे।
थाना 5 की पुलिस के अंतर्गत आते क्षेत्रों निजात्म नगर, में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ते जा रही है। ये संख्या इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि इन क्षेत्रों में लॉकडाऊन को लोगों ने छिक्के पर टांग दिया है। पुलिस ने जो लॉकडाऊन के पालन से जहां जहां नाकाबंदी की वहां वहां पुलिस को धत्ता बताते हुए लोग खुलेआम राशन की दुकानें खोलकर, बिना सोशल डिस्टेंसिंग के राशन बांटते रहे जिसका रिजल्ट आज हमारे सामने है। जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने सभी एसएचओ को सख्त निर्देश दिए थे कि आप अपने-अपने एरिया में सख्ती से लॉकडाऊन का पालन करवाएं। निजात्म नगर भी थाना पांच में आता है और बस्ती दानिशमंदा का रविदास मोहल्ले का एरिया भी।
लंगर वालों पर लाठियां, नियम तोडऩे वालों पर दरियादिली
हाल ही में ऐसी मीडिया रिपोट्र्स सामने आई थीं कि थाना पांच की पुलिस ने बस्ती दानिशमंदा में लंगर बांटने वालों पर लाठीचार्ज किया। हालांकि ये मामला सियासी रंगत ले गया जिससे हमारा कोई लेना देना नहीं लेकिन थाना पांच की पुलिस व एसएचओ पर जरूर सवालिया निशान लग गया।
शराब और जुए का खुलेआम चलता है खेल
बस्ती शेख, कोट मोहल्ला, सतरां मोहल्ला, उजाला नगर, बस्ती दानिशमंदा में शराब और जुए का कारोबार खुलेआम चलता है। सूत्रों के मुताबिक इसी कारोबार के शौकीन लोग कफ्र्यू के दौरान मोटे मुनाफे को कमाने में सफल हुए। शराब ठेके बंद होने के कारण लोगों ने ब्लैक में काफी शराब खरीदी और ये सब कफ्र्यू में किसके संरक्षण से हुआ इस सवाल का जवाब भविष्य के गर्भ में छिपा है।