आम आदमी पार्टी पंजाब की महिला विंग प्रधान राजविंदर कौर, जिला प्रधान ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी और आप नेताओं की तरफ से किया गया स्वागत । इस अवसर पर महिला विंग प्रधान राजविंदर कौर और जिला प्रधान ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी ने कहा कि पंजाब आम आदमी पार्टी इकाई की तरफ से दीपक बाली जी को हार्दिक अभिनंदन कहते हैं और उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी में और कई चेहरे शामिल किए जायेंगे। पंजाब के लोग आज आम आदमी पार्टी की तरफ उम्मीद भरी आंखों से देख रहे हैं तथा पंजाब की नुहार बदलने की जरूरत महसूस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने उम्मीद की कि आप पार्टी की नीतियों को ले कर पंजाब के लोगों में रुझान बड़ेगा और आम आदमी पार्टी के परिवार में और इज़ाफ़ा होगा। इस मौके पर दीपक बाली ने भी अपनी सहमति पार्टी के औदेदारों के साथ दिखाई तथा हर मौके पर साथ देने का वादा किया। साथ ही जिला उप प्रधान हरचरण सिंह संधू,रमणीक रंधावा प्रधान यूथ विंग, बलबीर सिंह ब्लॉक प्रधान, रमन कुमार वार्ड प्रधान 43, सर्वजीत सिंह तथा और नेता मौजूद थे।