जालंधर (PMN): शहर के पुराने बाजाराें में से एक इमाम नासिर में देर रात हुई हल्की बरसात में ही पानी जमा हो गया है। इससे यहां के दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वीरवार को दुकानदारों ने अपनी दुकानों के अंदर से वाइपर से पानी बाहर निकाला और विरोध प्रदर्शन किया।
दुकानदार प्रकाश ने कहा कि बार-बार पार्षद से अपील की जाती है कि बाजार के सीवर सिस्टम को ठीक करवाया जाए लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। इससे बरसात के दिनों में बाजार में पानी भरने से कारोबार पूरी तरह ठप हो जाता है। उन्होंने कहा कि बाजार में ग्राहकों का आना-जाना मुश्किल हो गया है और दुकानों के आगे पानी जमा है। उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम यह समस्या दूर नहीं करेगा तो वह सड़क पर धरना देने को मजबूर होंगे।