थाना नंबर 5 के एरिया में कफ्र्यू का उल्लंघन
जालंधर : कोरोना से लोगों को बचाने के लिए पंजाब सरकार ने जो कफ्र्यू लागू किया था उसकी धज्जियां जालंधर के थाना नंबर 5 के एरिया में खुलेआम उड़ती दिखाई दे रही हैं। इसी का प्रमाण है वीरवार को सामने आए कोरोना संक्रमित मरीजों में बस्तीयात क्षेत्र के मरीजों का भी शामिल होना।
बस्ती शेख , उजाला नगर, बस्ती दानिशमंदा में खुलेआम लोग वाहनों पर ऐसे घूमते हैं कि जैसे कि पिकनिक मना रहे हों। बस्तीयात क्षेत्र में कफ्र्यू उल्लंघन की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर चालान काटे जा रहे हैं और एफआईआर भी दर्ज की जा रही हैं लेकिन उल्लंघन कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। इससे थाना नंबर 5 पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा होता है। हाल ही में डीसी वीरेंद्र शर्मा, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने यहां फ्लैग मार्च भी निकाला था लेकिन इसके बावजूद अगले ही दिन हालात जस के तस हो गए और थाना नंबर 5 के क्षेत्रों में कफ्र्यू का उल्लंघन जारी हो गया।