जालंधर, जेएनएन। जिला प्रशासन ने 20 अप्रैल यानि सोमवार की रेट लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 26 तरह की फल सब्जियों को शामिल किया गया है। अगर कोई इससे महंगे रेट से बेचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। उससे कर्फ्यू पास भी छीन लिया जाएगा और उसे मंडी से फल-सब्जी भी नहीं उठाने दी जाएगी। कालाबाजारी की शिकायत डीसी कंट्रोल रूम को 0181-2224417 या पुलिस कंट्रोल रूम पर 95929-18502 कर सकते हैं। प्रशासन की तरफ से यह रेट लिस्ट रोजाना जारी की जा रही है।
यह हैं 20 अप्रैल के Rate List