सीआईए पुलिस ने उठाए शराब तस्कर वरैटी व डरबी, लम्बे समय से बेच रहे थे नाजायज शराब
जालन्धर पुलिस ने शहर में आए शराब तस्करों के बूम को आखिर ठंडा करने का मन बना लिया है। जिस के चलते पुलिस लगातार विभिन्न इलाकों से शराब तस्करों को काबू कर रही है। इसी तरह सोडल का टुच्चा शराब तस्कर पुलिस ने साथी समेत उठा लिया। पुलिस अनुसार सीआईए (शहरी) की टीम ने सुबह शराब तस्कर वरैटी के घर छापेमारी कर शराब बरामद की। सूत्रों अनुसार वरैटी ने काबू आने के बाद डरबी का नाम लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर भी रेड की तथा मौके पर अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस अनुसार 2 पेटियां आरसी, 1 एम्पीरियल ब्लू, एक सफैद आई-20 कार काबू की गई है।
वरैटी का वरियाणा वाले मामले में भी हो सकता है हाथ….
बतादें कि कुछ समय पहले वरियाणा में बड़ी मात्रा में नकली शराब पकड़ी गई थी। इस दौरान जिस फैक्ट्री में शराब पकड़ी गई थी, वहां ब्रांडैड कम्पनियों की बोतलों मे नकली शराब भरने का काम हो रहा था। सूत्रों अनुसार वरियाणा फैक्ट्री वाले कांड में भी वरैटी का नाम जुड़ता हो सकता है क्योंकि वरैटी वरियाणा इलाके से भी शराब लाकर लोगों को बेचता रहा है। अगर गहनता से छानबीन की जाए तो वरैटी के तार इस कांड से भी जुड़े हो सकते हैं।
मथुरा नगर के लवली व सोडल के कीपा, जोनी की बारी…
जहां एक ओर वरैटी व उसके साथी को पुलिस द्वारा काबू करने कारण लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर लोग अन्य शराब तस्करों मथुरा नगर सोडल रोड़ के लवली, सोडल के कीपा तथा जोनी को भी सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं। बतादें कि लोगों ने इन शराब तस्करों खिलाफ भी मोर्चा खोलने का मन बनाया हुआ है। लोग चाहते हैं कि शराब के नाम पर जहर पिलाने वाली लवली एडं कम्पनी पर भी नुकेल कसी जाए तांकि सोडल काजी मंडी न बन सके।