जालंधर (पवन कुमार): यहां की 66 फीट रोड पर दर्दनाक हादसे में 1 व्यक्ति की मौत जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार एक्टिवा सवार 2 नौजवान शराब की पेटी रख कर कहीं जा रहे थे। इसी बीच जब वह 66 फीट रोड पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिस कारण एक नौजवान की मौके पर ही मौत जबकि एक्टिवा के पीछे बैठा नौजवान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर थाना 7 की पुलिस पहुंची और मैडीकल टीम भी मौके पर मौजूद रही।
मृतक और घायल नौजवान की पहचान नहीं हो सकी है।थाना 7 के इंचार्ज नवीन पाल का कहना है कि फ़िलहाल घायल को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।