जालंधर(PMN) : बिना किसी काम के रविवार को लॉकडाऊन दैौरान घरों से बाहर निकल पर सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर जालंधर कैंट थाने की पुलिस ने कड़ा शिकंजा कस दिया है। ए.सी.पी. जालंधर कैंट मेजर सिंह ढड्डा के नेतृत्व में थाना कैंट के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर रामपाल ने एस.आई. जसवंत सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को साथ लेकर रामा मंडी चौक में पुल के नीचे बड़ी नाकाबंदी कर रखी थी और इस दौरान वहां से निकलने वाले सभी वाहनों को रोक कर उनसे पूछताछ की गई। कुछ लोगों को तो उनके माफी मांगने पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया लेकिन कईयों के चालान काटे गए।
देर शाम तक एस.एच.ओ. रामपाल खुद वहां मौजूद रहे और उन्होंने किसी के साथ भी कोई ढील नहीं की। उन्होंने लोगों को जागरूक भी किया कि वह कोविड-19 महामारी से बचने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा जारी आदेेशों का पालन जरूर करें।