जालंधर (गिरीश कुमार): भार्गव कैंप के अंतर्गत पड़ते रविदास चौक में देर शाम एक ट्रक ने बाइक पर सवार पति पत्नी और उनके बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद सभी लोग नीचे गिर गए और ट्रक महिला को रौंदते हुए निकल गया। जिस कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक राहुल निवासी मलकां चौक अपनी पत्नी अनु और तीन वर्षीय बेटे के साथ श्री गुरु रविदास मंदिर में माथा टेकने के लिए आया था। माथा टेकने के बाद वह अपने बाइक पर सवार होकर अपने घर की तरफ जाने लगे। जैसे ही वह रविदास चौक के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार ट्रक ने उनके बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण पति-पत्नी व बच्चा नीचे गिर गए और तेज रफ्तार ट्रक 27 वर्षीय अनु को रौंदते हुए निकल गया। अनु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राहुल व उसके बेटे को भी चोटें आई है। पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी हुई है।