जालंधर (ब्यूरो)- वार्ड 38 में आज सोशल डिस्टेंसिंग एवं कफ्र्यू की धज्जियां उडऩे की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर साफ पता चलता है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन की मेहनत पर पानी फेरा जा रहा है। वार्ड 38 के लोगों को आज सरकारी राशन मुहैया करवाया जाना था।
इसके लिए लोगों को इक_ा किया गया। इनमें अधिकतर महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आई हुई थीं। राशन बांटने वाले कर्मियों ने राशन बांटने के लिए किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। न तो लोगों ने एक-दूसरे से बराबर दूरी बनाई हुई थी और न ही पर्ची के वक्त एक-एक करके लोगों को बुलाया जा रहा था। पुलिस का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं था और सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई गईं। बस्तीयात क्षेत्र में पहले ही कोरोना वायरस के काफी मामले सामने आ चुके हैं ऐसे में इस लापरवाही से लोगों को राशन वितरण होना कोरोना फैलाने में सहायक हो सकता है। उल्लेखनीय है कि पहले भी बस्तीयात क्षेत्र में ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं
जिनसे स्पष्ट होता है कि लोग कफ्र्यू का पालन नहीं कर रहे। जब इस बारे मे वार्ड पार्षद ओंकार सिंह टिक्का से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब तक मैं वहां रहा मैंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया। कुछ लोगों को लगता रहता है कि उन्हें शायद राशन न मिले इसलिए वह भीड़ बना लेते हैं। अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किया तो बीमारी फैलेगी
: नवीन सोनी भाजपा मंडल 11 के प्रधान नवीन सोनी ने कहा कि डीसी और पुलिस प्रशासन से विनती है कि जो गेहूं बांटने का काम शुरू हुआ है वह तो जनहित में है। इस वितरण को व्यवस्थित करना होगा और वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना होगा। अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो बीमारी फैलने का खतरा हो सकता है।