जालंधर (PMN): फगवाड़ा में शिरोमणि अकाली दल के सोमवार के धरने के संदर्भ में शिअद नेता कीमती भगत ने अपने निवास स्थान पर रविवार को बैठक की। उन्होंने बैठक में कहा कि साधू सिंह धर्मसोत ने दलित विद्यार्थियों के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी की है। इस नाइंसाफी के खिलाफ कल शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल की अगुवाई में विशाल धरना देगा। उन्होंने कहा कि दलित विद्यार्थियों के साथ शिअद कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। बैठक में विधायक पवन टिनू ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का घोटाला पंजाब की कांग्रेस सरकार के लिए बहुत ही शर्मनाक कृत्य है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को साधू सिंह धर्मसोत को बर्खास्त करना चाहिए था लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। इससे स्पष्ट है कि सब आपस में मिले हुए है। बैठक में पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत भाटिया, जिला प्रधान मन्न समेत सैकड़ों इलाका निवासी उपस्थित थे।