जालंधर(PMN): सूर्या एन्क्लेव एक्सटेंशन में प्लाट लेने वाले लोगों ने प्लाटों का कब्जा न मिलने और कॉलोनी की खस्ता हालत को लेकर मंगलवार को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ऑफिस के सामने धरना दे दिया है। यह धरना सांकेतिक रूप से दिया जा रहा है, इसलिए सिर्फ पांच लोग ही धरने पर बैठे हैं। लोग सुबह 8:30 बजे ही धरने के लिए पहुंच गए थे और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के मेन गेट के बाहर बैठ गए।
सूर्या एन्क्लेव एक्सटेंशन वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान एम एल सहगल ने कहा कि लोगों ने लाखों रुपए खर्च के प्लॉट लिए, लेकिन 10 साल बाद भी लोगों को उनका कब्जा नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर प्लाट अलॉट किए गए हैं, वहां पर लोगों का कब्जा है और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कब्जा खाली नहीं करवा पा रहा। उनका यही नहीं सूर्या एन्क्लेव एक्सटेंशन में पार्क सड़क और 120 फुट रोड की जमीन पर भी कब्जे हैं। लोगों ने कहा कि कॉलोनी में किसी भी तरह की डेवलपमेंट नहीं करवाई गई है। पार्क, सड़कें, स्ट्रीट लाइट व सीवरेज सब ध्वस्त हैं।
उन्होंने कहा कि इस बारे में वे लोकल बॉडी मंत्री, सांसद, विधायक सब से मिले हैं, लेकिन किसी ने भी अब तक सुनवाई नहीं की है। नेता हर बार आश्वासन देते हैं लेकिन अभी तक किसी ने भी लोगों की मांगे पूरी करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया। इस कारण से वे धरना देने को मजबूर हैं और अगर उनकी सुनवाई न हुई तो यह धरना बड़ा रूप ले लेगा।