जालंधर: (Pawan) थाना नंबर 5 की पुलिस के खिलाफ आज बस्ती शेख अड्डे पर स्थित दुकानों के दुकानदारों ने रोष धरना दिया। धरने के दौरान दुकानदारों ने साफ तौर पर कहा कि पुलिस धक्केशाही कर रही है और उन्हें दुकानें खोलने नहीं दी जा रही हैं।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस बिना किसी पूर्व सूचना के दुकानें बंद करवाती हैं जिससे उनका सामान खराब हो जाता है और उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शनकारियों में शामिल दुकानदारों ने कहा कि लॉकडाऊन के कारण पहले से ही उनकी हालत पतली हुई है और पुलिस की धक्केशाही से उनका जीना मुहाल हो गया है।
दुकानदारोंने ये भी कहा कि पुलिस ने बेवजह नाकाबंदी की हुई है और लोगों को परेशान करने के लिए बेवजह चालान काटे जा रहे हैं। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसएचओ रविंदर कुमार की लोगों से बहस भी हुई। दुकानदारों ने कहा कि उन्हें दुकानें खोलने दी जाए जबकि एसएचओ रविंदर कुमार ने डीसी के आदेशों का हवाला दिया। हालांकि जब रविंदर कुमार से एक मीडियाकर्मी ने वालंटियरों की गुंडागर्दी का सवाल पूछा तो वह गोलमोल जवाब देने लग पड़े।