जालंधर (PMN) रायल गेस्ट हाउस: कोरोना वायरस ने पंजाब में पूरी तरह अपने पैर पसार लिए हैं। दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। पंजाब में 31 मई तक लॉकडाउन जारी है और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखने को कहा जा रहा है, लेकिन कर्फ्यू हटते हो लोग अपने पुराने रंग में आ गए हैं। वह लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए देखें जा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला जालंधर से सामने आया है। यहां पर एक युवक-युवती आपसी दूरी रखने की बात को भूलकर गेस्ट हाउस में कमरा लेकर मस्ती करने पंहुच गए। इस दौरान सूचना मिलने पर थाना-3 की पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सामने मंडी रोड पर स्थित रायल गेस्ट हाउस पर छापेमारी करके वहां के कमरे से युवक-युवती को आपत्तिजनक हालत में काबू कर लिया।
पुलिस ने रायल गेस्ट हाउस के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई थाने में चल रही है। बता दें कि, इस क्षेत्र में कई गेस्ट हाउसों और होटलों में यह काला धंधा जोरों से चल रहा है। हालांकि आसपास लड़कियों के कई शिक्षा संस्थान भी है। जिसके चलते लड़कियों को वहां से आंखे नीची करके निकलना पड़ता है।