करोना वायरस के दौरान चल रहे लाकडाऊन मे लगे कर्फयू मे पुलिस कर्मचारी अपनी डियूटी तनदेही से निभा रहे हैं । वहीं पर पुलिस कर्मचारी अपनी खुशीयां भी एक दूसरे के साथ सांझी कर रहे हैं। बस्ती बावा खेल पुलिस थाने के एक हैड कांस्टेबल जतिंदर सिंह का नहर पुली बस्ती बावाखेल पर नाकाबंदी के दौरान जन्म दिन केक काट कर मनाया व पुलिस अधिकारी एसआई निर्लेप सिंह व नाका पार्टी के अन्य पुलिस कर्मचारीय जतिंदर सिंह की खुशी मे शरीक हुये और केक काट कर हैड कास्टेबल जतिंदर सिंह को बधाई दी।