जालंधर(PMN): पंजाब स्कूल बोर्ड ने दसवीं और 12वीं कक्षाओं की मार्च 2021 की परीक्षा फीसें जमा कराने की अंतिम तिथि को एक से बढ़ाकर 10 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। बोर्ड की तरफ से कोविड-19 की वजह से आई आर्थिक परेशानियों को लेकर अभिभावकों और स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों की शिकायतों व बेनतियों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। फिलहाल अभिभावकों और कमेटियों की तरफ से 21 दिसंबर तक का समय मांगा गया था। दसवीं के लिए परीक्षा फीस 800 रुपये, प्रति प्रयोगी विषय फीस 100 रुपये, अतिरिक्त विषय लेने पर 350 रुपये 12वीं के लिए 1200 रुपये प्रति प्रयोगी विषय 150 रुपये, अतिरिक्त विषय के 350 रुपये देने होंगे।
दस दिसंबर के बाद लगेगी 500 से 2500 रुपये तक लेट फीस
तिथि पहले एक दिसंबर थी, जो अब 10 दिसंबर कर दी है, 500 लेय फीस के साथ पहले 15 दिसंबर तिथि को 21 दिसंबर कर दिया है। एक हजार रुपये लेट फीस के साथ तिथि को 31 दिसंबर से बढ़ाकर एक जनवरी कर दिया है, दो हजार रुपये लेट फीस के साथ तिथि को 15 जनवरी से बढ़ाकर 22 जनवरी कर दिया है, 2500 रुपये के साथ तिथि को 29 जनवरी से बढ़ाकर आठ फरवरी तक कर दिया है।