जालंधर। पहले कोरोना काल, फिर कच्चे माल की कीमतों मे बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद अब जालंधर की इंंडस्ट्री को बिजली संकट की मार झेलनी पड़ रही है। बिजली संकट के चलते शनिवार को महानगर की इंडस्ट्री सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बंद रखने के निर्देश मिले है। ऐसे में महानगर की इंंडस्ट्री को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने शनिवार को सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक तमाम तरह के इंडस्ट्रियल फीडर बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसकी पुष्टि पीएसपीसीएल के नार्थ जोन के डिप्टी चीफ इंजीनियर इंद्रपाल सिंह ने की है।
इंजीनियर इंद्रपाल ने कहा कि मात्र इंडस्ट्रीयल फीडर ही बंद रखे जाएंगे और घरेलू सप्लाई निर्विघ्न जारी रहेगी। कुछ इंडस्ट्रीयल फीडर रिहायशी क्षेत्र में भी है और फीडर बंद होने के चलते ऐसे क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद हो सकती है। इंडस्ट्री के लिए बिजली सप्लाई बंद रखने से उद्योग जगत में भारी असंतोष फैल गया है। उद्योगपतियों का कहना है कि बिजली का कट मात्र 12 घंटे के लिए बताया जा रहा है, लेकिन असलियत यह है कि औद्योगिक इकाइयां दो दिन तक अपना सामान्य उत्पादन नहीं कर पाएंगी। रविवार को अधिकतर इकाइयों की लेबर छुट्टी पर होती है। इसके अलावा पीएसपीसीएल की तरफ से भी मरम्मत की जाती है। रविवार की बिजली सप्लाई को लेकर अभी भी असमंजस है। इस वजह से सोमवार ही अगर बिजली सप्लाई जारी रखी गई तो काम शुरू होगा।