जालंधर (गिरीश कुमार) : थाना बस्ती बावा खेल जालंधर की पुलिस को उस समें बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने एक कार में से 8 पेटी नाजायज शराब बरामद की। जानकारी मुताबिक बस्ती बावा खेल एसएचओ गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि एएसआई महावीर सिंह गश्त दौरान बस्ती गुजा के रोड बाबा बालक नाथ मंदिर के समीप पहुंचे तो सामने उन्होंने एक कार दिखी जिस की लाइटें जल रही थी और गाड़ी खड़ी थी गाड़ी के आगे पीछे नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी गाड़ी के पास एक व्यक्ति खड़ा था, जो पुलिस की गाड़ी को देख कर भाग गया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 8 पेटी शराब फर्स्ट चॉइस बरामद हुई। इस दौरान बस्ती बावा खेल की पुलिस ने आबाकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।