जालंधर(PMN): शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों पर नुकेल कसने के लिए आज पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने स्थानीय पुलिस लाईंस में कमिश्नरेट पुलिस के तमाम अधिकारियों के साथ मीटिंग करके उन्हें शहर में अपराधियों पर नुकेल कसने व शहर को अपराध मुक्त बनाने के निर्देश दिए।
भुल्लर अधिकारियों को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी अधिकारी के क्षेत्र में अपराध हुआ तो उसकी जवाबदेही भी उसी अधिकारी को देनी पड़ेगी। सी.पी. भुल्लर ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस के हर अधिकारियों को जेल से पैरोल पर आने वाले व जमानत पर आने वाले अपराधियों के संबंध में जानकारी होनी चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने मीटिंग में आए हुए सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों को शहर में 24 घंटे चौकसी रखने के साथ साथ शहर में संदिग्ध लोगों पर नजर रखने व उन पर नुकेल कसने के निर्देश दिए। भुल्लर ने अधिकारियों को साफ कहा कि हर अधिकारी फील्ड में निकल कर अपने क्षेत्र में पुलिस पार्टी सहित पैट्रोङ्क्षलग करे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कोरोना वायरस का खात्मा करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के मिशन फतेह पर जीत हासिल करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कई तरह के ठोस प्रयास किए जा रहे हैं उसके साथ ही शहर में अपराधियों पर नुकेल कसने के लिए भी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि बना मास्क के घूमने वाले 5,790 लोगों का चालान काट कर कमिश्नरेट पुलिस ने उनके पास से 22 लाख 40 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नियमों की उल्लंघना करने वालों व अपराधियों पर नुकेल कसने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। मीटिंग में डी.सी.पी. गुरमीत सिंह, डी.सी.पी. नरेश डोगरा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।