जालंधर (PMN) : पी सी एम एस.डी. कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर के युथ क्लब द्वारा गुरु नानक देव हॉस्पिटल, सुनाम के फिजिओलॉजी विभाग का मुखी डॉ संदीप कौर चावला जी का एक लेक्चर करवाया गया। इस लेक्चर मैं उन्होंने छात्राओं को शरीरिक समस्याओं के समाधान के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि स्त्रियों की निजी शरीरिक समस्याओं का सबसे बड़ा समाधान नित्य की जाने वाली कसरत एंव शरीरिक स्वच्छता है। उन्होंने कहा कि हमें समयानुसार अपनी जीवन चर्चा भी बदलनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि इस समस्याओं का कारण क्या है एंव इससे रहत कैसे प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर देकर उनकी शंका का निवारण किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने मुख्य अतिथि डॉ. चावला जी का धन्यवाद किया। यह लेक्चर छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक एंव लाभदायक रहा । इस उपलक्ष्य में युथ क्लब टीम के सदस्य एंव अन्य स्टाफ मेंबर भी उपस्तिथ रहे।