जालंधर (गिरीश कुमार) : पंचवटी मंदिर गौशाला में अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण धन संग्रह के लिए फेरी का आयोजन किया गया यह फेरी बस्ती गुजा पंचवटी मंदिर से लेकर गुरु हरकृष्ण नगर शास्त्री नगर दिलबाग नगर हरबंस नगर से होते हुए गौशाला पंचवटी मंदिर में विश्राम दिया गया।
इस मौके पर विश्व के प्रसिद्ध गायक आशु मेहताब रजनीश बग्गा जी डॉक्टर सलीम, समाज सेवक योगेश मल्होत्रा तरविंदर सोई, अध्यक्ष लक्की मल्होत्रा दविंदर अरोड़ा प्रदीप महाजन नवदीप महाजन और गौशाला कमेटी की सारी टीम उपस्थित हुई।