जालंधर (PMN) : पंजाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन (पी.सी.सी.टी.यू ) के आह्वान पर हंस राज महिला महाविद्यालय (एच.एम. वी) की टीचर्स ने आज एक बार फिर धरना लगा प्रदर्शन किया। इससे पूर्व 21 जानवरी को धरना दिया गया था। यह धरना एच.एम.वी की पी.सी.सी.टी.यू की तरफ से दिया गया। धरना डी.ए.वी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के ख़िलाफ़ कालेज परिसर के सामने शांतिपूर्ण तरीके से लगाया गया। धरनाकारियों का आरोप रहा की मैनेजिंग कमेटी का रूख उनकी मांगों को लेकर टीचर विरोधी है। एच. एम. वी यूनिट की प्रधान प्रो. (डॉ) आश्मीन कौर ने कहा कि टीचर्स अपनी मांगें मनवाने को हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। इस धरने-प्रदर्शन से जुड़ी मांगों के सन्धर्व में डॉ. आश्मीन कौर ने बताया कि कैस प्रोमोशन के तहत बीते 4 साल टीचर्स को ग्रेड नहीं दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि समय पर तरक्की मिलने से टीचर्स को पढ़ाने का प्रोत्साहन मिलता हैं, जो उनके काम की ताकत को बढ़ाता है। मगर मैनेजिंग कमेटी इस पर चुप्पी साधे है। यूनिट के वाईस प्रेसिडेंट डॉ हरप्रीत सिंह ने कहा कि टीचर्स राष्ट्र निर्माता हैं, उनके से उदासीन रवैया अपनाना राष्ट्र प्रगति में बाधा समान है। प्रो. कुलजीत कौर ने कहा कि कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी को टीचर्स की मांगों को बैठकर तत्काल प्रभाव से हल करना चाहिये।
इस अवसर पर यूनिट सेक्रेटरी प्रो. शालू बत्रा सहित सभी यूनिट सदस्य उपस्थित रहे।