जालंधर (गिरीश कुमार) : थाना भार्गव कैंप के अंतर्गत पढ़ते न्यू मॉडल हाउस में दिनदहाड़े चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों रुपए की नगदी और सोने के गहने चोरी कर लिए। चोरी की घटना संबंधी घर के मालिक धर्मेंद्र ने बताया कि उनका स्क्रैप का कारोबार है लेबर ना आने के कारण वह बेटे को घर में छोड़ कर परिवार सहित चिंतपूर्णी चले गए। बैंक का कार्य निपटाने के बाद बेटा कुलदीप भी 12:00 बजे नकोदर बाबा मुराद शाह चला गया। जब वह 1:00 बजे घर लौटा तो देखा घर के ताले टूटे हुए थे और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था जिसके बाद बेटे ने घर में चोरी होने की सूचना अपने पिता को दी। सूचना मिलते ही धर्मेंदर परिवार सहित वापस जालंधर आ गए और इसकी सूचना भार्गव कैंप पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भगवंत भुल्लर पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घर के मालिक धर्मेंदर ने बताया कि लॉकर में 6 लाख की नकदी और पिता के लॉकर में 80 हजार की नगदी वह गहने पड़े हुए थे। चोर घर से 9-10 लाख रुपए की नगदी व गहने चुराकर ले गए हैं। पुलिस इलाके में लगे हुए सीसी टीवी की जांच कर रही है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।