जालंधर(PMN): पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर एक बार तेज रफ्तार से बढ़ता दिख रहा है। आज जालंधर में कोरोना महामारी ने 2 लोगों की जान ले ली, जबकि 74 नए रोगियों की पुष्टि हुई है। दूसरी ओर प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वो कोरोना वायरस के प्रति सजग रहे और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पूरी तरह से पालना करें। गौरतलब है कि राज्य में एक बार फिर कोरोना मामलों में उछाल देखा जा रहा है जिसके चलते प्रशासन की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए है।