Coronavirus / Negligence of Jalandhar Civil Hospital Corona positive patient sent home by saying negative / Punjab Jalandhar Coronavirus Patiala Pathankot SBS Nagar Ludhiana Amritsar Mansa Hoshiarpur Kapurthala Moga Sangrur SAS Nagar Mohali Chandigarh.
Punjab Media News: जालंधर सिविल अस्पताल का बड़ा कारनामा सामने आया है। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव बताकर उसे सेहत विभाग ने आज अस्पताल से घर वापस भेज दिया, लेकिन रात को उसे फोन करके वापस बुला लिया गया। उससे बोला गया कि तुम्हारी रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव ही आई थी, गलती से तुम्हें नेगेटिव समझकर वापस भेज दिया गया। घबराने वाली बात ये है कि उक्त युवक घर जाकर अपने परिवार वालों और रिश्तेदारों से भी मिल लिया।
लाल बाजार के रहने वाले विश्व शर्मा ने बताया कि कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा के लिंक से उसे कोरोना हुआ था। वह कई दिनों से सिविल अस्पताल में दाखिल था। आज डॉक्टरों ने उसे यह कहकर घर भेज दिया कि उसकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है। वह भी खुशी-खुशा घर लौटा और परिवार के हर सदस्य से मिला। इसके बाद रात को सिविल अस्पताल से उसे फोन आया कि उसे वापस आना होगा, उसकी रिपोर्ट नेगेटिल नहीं बल्कि पॉजिटिव आई थी। विश्व शर्मा का कहना है कि वह वापस अस्पताल तो आ गया है कि लेकिन ऐसी लापरवाही करने वाले डॉक्टर पर एक्शन होना चाहिए। फिलहाल देर रात सिविल सर्जन से इस बारे संपर्क नही हो पाया।
- ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को पुलिस अफसर ने गोली मारी:हालत गंभीर
- पंजाब में राम रहीम के सत्संग पर बवाल:सलाबतपुरा डेरे में जा रही बसों को सिख संगठनों ने रोका
- पंजाब में किसान फिर ट्रैक पर:मांगें पूरी न होने पर 12 जिलों में 15 जगहों पर प्रदर्शन
- महिला कांस्टेबल की हत्या कर, कॉन्स्टेबल ने मारी खुद को गोली
- पार्षद सुशील कालिया ने किया सुसाइड सुसाइड नोट आया सामने