जालंधर (PMN): आज सारे देश में भगवान श्री परशुराम जी का जन्म उत्सव मनाया गया वहीं राष्ट्रीय परशुराम सेना पंजाब जालंधर की टीम ने इस शुभ अवसर पर भगवान परशुराम जी की प्रतिभा को स्नान करवाकर वस्त्र पहनाए उसके उपरांत मंदिर प्रांगण में हवन का आयोजन किया गया कीर्तन किया गया उसके उपरांत आए हुए
भक्तों को लंगर ग्रहण करवाया गया इस शुभ अवसर पर जालंधर जिला के अध्यक्ष डॉ विमल शर्मा राजन शर्मा विशाल कालिया सुमित कालिया मनी शर्मा सनी शर्मा राहुल शर्मा कुलदीप मेहता नीलम कालिया जी मानवी जी दविंदर पाल शर्मा नरेश शर्मा उपस्थित थे सारिका भारद्वाज जी ने भी परशुराम जयंती में आकर परशुराम जी का आशीर्वाद लिया इस खास अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री मनोरंजन कालिया जी पहुंचे जिन्होंने सारी जालंधर टीम का मनोबल बढ़ाया और हमेशा साथ देने का आश्वासन दिया!