पंजाब मीडिया न्यूज़ (रोशन): जालंधर, भारतीय कांग्रेस आर्मी, पंजाब (Indian Congress Army) द्वारा परमिंदर सिंह (Parminder Singh) उर्फ़ लक्की सहगल (Lucky Sehgal), मकान नंबर बी 2 – 283, गाँधी कैंप, जालंधर को मीडिया प्रभारी इंचार्ज (Media Parbhari Incharge) नियुक्त किया गया। जिसमें की कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा परमिंदर सिंह उर्फ़ लक्की सहगल को मीडिया प्रभारी नियुक्ती पत्र दिया गया और कांग्रेस पार्टी द्वारा मुबारकबाद दी गयी।
लक्की सहगल ने कहा की में अपना पूरा कार्य पूरी ईमानदारी और निष्ठाभाव से निभाउंगा और लोगो की सेवा करूँगा।